भारत सरकार देश के गरीब और माध्यम वर्ग के गरीब परिवारों के लिए तरह तरह की योजनाए ला रही हैं जिसका फायदा सीधे तौर पर ग्रामीण और शहरी माध्यम वर्गीय और गरीब परिवारों को होगा। भारत सरकार ने ऐसी ही एक योजना लागु की हैं जिसको हम सभी प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के नाम से जानते हैं। इस योजना के तहत भारत सरकार देश के गरीब शिल्पकार, लोहार, सोनार, बढ़ई , सिलाई करने वाले आदि छोटे छोटे कारीगरों को यह लोन देगी।
PM विश्वरकर्मा योजना के तहत देश के ऐसे लोग जो छोटे छोटे स्किल सिख कर अपना कुछ खुद का स्टार्टअप या बिज़नेस करना चाहते हैं। उनके लिए भारत सरकार तीन लाख रुपये तक ही सहायता राशि प्रदान करेगी साथ में उन्हें एक महीने की ट्रेनिंग भी देगी और उस एक महीने के ट्रेनिंग कार्यकाल के दौरान 500 रुपये प्रति दिन भी देगी। मतलब की ट्रेनिंग के एक महीने में आपको 15000 रुपये एक्स्ट्रा मिलेंगे।
क्या हैं PM विश्वकर्मा योजना
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत देश के वैसे छोटे और गरीब लोग अपना छोटे छोटे काम जैसे की सिलाई बुनाई , कढ़ाई करने वाले लोग , लोहार , सोनार आदि लोगो को उनके बिज़नेस और काम को प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना शुरू की हैं। इस योजना से इन जैसे लोगो को आर्थिक सहायता की जायेगी और साथ में उन्हें उस काम को आगे और अच्छे तरीके से बढ़ने के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
इस योजना के लिए देश के शिल्पकारो और कारीगरों को उनके आईडी कार्ड और प्रमाण पात्र की सहायता से पहचान की जाएगी। और उनको उनके काम में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। और साथ में कुछ 500 रु प्रति दिन भी दिया जायेगा। काम सिखने के बाद वो अपना खुद का व्यापर शुरू कर सकते हैं और उसके लिए भारत सरकार उनको तीन लाख रुपये तक का आर्थिक लोन भी देगी। जिसपे उन्हें सिर्फ पांच प्रतिशत का ब्याज देना होगा।
इसे भी पढ़े: लाल केले के फायदे जान हो जायेंगे हैरान।
कैसे और कीन्हे मिलेगा यह तीन लाख तक का लोन
यदि आप भी प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत तीन लाख रुपये तक का लोन लेना छाते हैं तो आप आसानी से ले सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको कुछ काम करना होगा। जैसे की यह लोन सिर्फ उन्ही लोगो को मिलेगा जो कोई कारीगर हैं जैसे की लोहार बढ़ई , सोनार , शिल्पकार , नाव बनाने वाले , ताले बनाने वाले , टूल बनाने वाले , माला बनाने वाले ,धोबी , दर्जी ,और मछली पकड़ने वाले आदि इस लोन को ले सकते हैं।
लेकिन इस लोन को लेने के लिए पहले आपको इस योजना के तहत दी जाने वाली ट्रेनिंग को पूरा करना होगा। यदि आप इस योजना के तहत दी जाने वाली बेसिक ट्रेनिंग को पूरा कर लेते हैं तो शुरू में आपको एक लाख रुपये का लोन मिलेगा जिसको वापस करने के लिए आपको 18 महीने का समय दिया जायेगा। यह एक लाख रुपये आपको अगले 18 महीने में छोटे छोटे किश्तों में भरना हैं।
यदि आप पहले एक लाख रुपये वाले लोन के किश्तों को समय समय पर भर देते हैं तो फिर आपको अगला दो लाख रुपये का लोन मिलेगा। और इन दो लाख रुपये को वापस करने के लिए आपको 30 महीने का समय दिया जायेगा। और आपको इन दो लाख रुपये को छोटे छोटे किश्तों में 30 महीने में भरना हैं।
इसे भी देखे: प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करे।
कैसे करे आवेदन
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन आप ऑनलाइन इसके ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर कर सकते हैं। भारत सरकार ने प्रधान विश्वकर्मा योजना के लिए इसकी एक स्पेशल ऑफिसियल वेबसाइट लांच की हैं। आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। और और इसके बारे में अधिक विस्तार से जानने के लिए लिए आप उनके हेल्पलाइन नंबर पर बात भी कर सकते हैं और उनसे मदद ले सकते हैं। इसका हेल्पलाइन नंबर 18002677777 और 17923 हैं। इस नंबर पर कॉल करके आप इसके बारे में अधिक विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।
I am Suman, co-founder of the YojanaStatus.org.in. I have completed my Graduation. Currently I am the co-founder of Yojanastatus.org.in. I have more than ten years of experience in Government schemes, and technology. And Before that, I have worked with other News media websites. That’s why I promise to give you the best knowledge in my articles.