इस कंपनी के शेयर ने किया मालामाल, 10 हजार रूपये को बना दिया 1 करोड़ से भी अधिक वो भी इतने कम समय में

जी हाँ आप बिलकुल सही सुन रहे हैं। स्टॉक मार्केट में एक कुबेर का खजाना जैसा स्टॉक हैं जिसने महज बहुत ही कम समय में मात्र 10 हजार रुपये को एक करोड़ से भी अधिक बना दिया हैं। कहा जाता हैं की शेयर मार्केट एक ऐसा कुआँ हैं जो पुरे देश की पैसो की प्यास बुझा सकता हैं। और बिलकुल कुछ ऐसा ही स्टॉक मार्केट के एक कंपनी ने किया हैं। इसने अपने इन्वेस्टर्स को मात्र पांच सालो में ही करोड़ पति बना दिया हैं।

पिछले कुछ सालो में हम देख रहे हैं की भारतीय शेयर बाजार अपने उचाईयो को छूटा नजर आ रहा हैं। इसी बिच हमारी रिसर्च के दौरान हमारी नजर एक ऐसी कंपनी पर गयी जिसने सिर्फ पांच सालो में 60,000% से भी अधिक का मुनाफा बना कर दिया हैं। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति पांच साल पहले सिर्फ 10 हजार रुपये भी इन्वेस्ट कर दिया होगा तो आज वो करोड़ पति बन चूका होगा।

Green Energy का हैं ये स्टॉक

हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं वो सामान्य सोलर एनर्जी सेक्टर में हैं और सोलर पैनल जैसे प्रोडक्ट्स बनती हैं। इस कंपनी का नाम Waaree Renewable Technologies Limited हैं। इस कंपनी के शेयर की अभी करंट प्राइस 2000 रुपये से अधिक पर ट्रेंड कर रही हैं , जो की कुछ दिन पहले 3000 रुपये तक भी गयी थी।

वही आज से पांच साल पहले साल 2019 में इस कंपनी के शेयर की कीमत मात्र 2.81 रुपये थी। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति ने 2019 में सिर्फ 10 हजार रुपये इस कंपनी में इन्वेस्ट किये होते तो उस समय उसको इस कंपनी के कुल 3558 shares मिले होते। जिसकी कीमत यदि हम अभी के प्राइस के अनुसार कैलकुलेट करे तो 3558 shares की कीमत करीब 1 करोड़ 6 लाख और 74 हजार रुपये होंगे। तो इस कंपनी ने यह बात साबित कर दिया की शेयर मार्केट एक ऐसा कुआँ हैं जो पुरे देश की पैसे की प्यास बुझा सकता हैं।

Waaree Renewable Technologies Ltd. के शेयर इतने क्यों बढे

अब बात यहाँ आती हैं की इस कंपनी ने ऐसा क्या किया जिससे की इसकी कीमत में इतनी बढ़ोतरी हुयी। देखिये जैसे की ऊपर हमने बताया की यह कंपनी ग्रीन एनर्जी और सोलर जैसे प्रोडक्ट बनाती हैं। और अभी पिछले कुछ वर्षो में भारत सरकार ने ग्रीन एनर्जी पर ज्यादा फोकस किया हैं। और इसके लिए भारत सरकार ने कई योजनाए जैसे की सोलर रूफटॉप योजना भी लागु की हैं।

और साथ ही साथी भारत सरकार ने बड़ी मात्रा में सोलर एनर्जी को प्रमोट करने के लिए बजट भी पास किया हैं। ऐसे में शेयर मार्किट में जितने भी ग्रीन एनर्जी और पावर स्टॉक्स थे सभी के प्राइस में बढ़ोतरी हुयी हैं। और यह कंपनी main रूप से ग्रीन एनर्जी और सोलर एनर्जी में वर्क करती हैं और इसका फाइनेंसियल एंड फंडामेंटल सब सही हैं , जिसके कारण इसके कीमत में इतनी बढ़ोतरी हुयी हैं।

Note: हम अपने प्यारे पाठको से अनुरोध करते हैं की यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से पब्लिश किया गया हैं। हम आपको कोई भी शेयर्स और स्टॉक्स को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देते हैं। यह रिस्की हो सकता हैं। इसीलिए अपना पैसा कही भी इन्वेस्ट करने के लिए अपने सलाहकार और सगे सम्बन्धी से जानकारी जरूर ले ले।

Leave a Comment