इस दिन रिलीज हो सकती है प्रभास की नई सालार 2 मूवी

इस दिन रिलीज हो सकती है प्रभास की नई सालार 2 मूवी

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स में प्रभास आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं इसके कारण है उनके आने वाली सलार- 2 मूवी। बताया जा रहा है कि सलार-2 मूवी के सीक्वेंस सालार की तुलना में बहुत ही धमाकेदार और एक्शन से भरी हुई होगी। इसमें रियल राजनीति और एक्शन देखने को मिलेंगे।

प्रभास हाल ही में रिलीज हुई कल्कि मूवी सक्सेस की पार्टी मना रहे हैं । कल्कि मूवी से पहले प्रभास हंबलें फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म सालार में पहली बार प्रशांत नील के साथ मिलकर काम किया था जो उसे फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। एक बार फिर हंबलें फिल्म प्रोडक्शन फिल्म के सीक्वेंस बनाने जा रही है जिसका नाम होगा सालार 2।

सालार 2 इस दिन हो सकती हैं रिलीज़

एक न्यूज़ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलार 2 की शूटिंग 10 अगस्त से शुरू होगी और या शूटिंग कल 8 महीना तक चले गए जिसमें से 15 दिन का शेड्यूल रामजी रामोजी फिल्म सिटी में होगा।

यह भी बतलाया जा रहा है कि सलार 2 फिल्म 2025 के अंत तक रिलीज कर दी जाएगी । सलार 2 फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने प्रभास और पृथ्वीराज सुकमारान के साथ इस फ़िल्म के 20% हिस्से की शूटिंग पहले ही कर ली है।

इसमें यह मशहूर एक्टर होंगे शामिल

प्रभास और हॉम्बलें फिल्म प्रोडक्शन इस फिल्म को लेकर काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं उनका मानना है कि ये फिल्म सालार के जैसे ही धूम मचाएंगी।

प्रभास की नई सलार 2 फिल्म की पूरा प्लानिंग महामारी के दौरान ही कर ली गई थी जिसमें असली ड्रामा और राजनीति देखने को मिलेगी साथ ही साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर एक्ट्रेस की शामिल होंगे इस फिल्म के एक्ट्रेस की लिस्ट में श्रुति हसन, जगपति बाबू ,श्रीय रेड्डी, पृथ्वीराज सुकुमारन,और बॉबी सिंह ही शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम को लगा बहुत बड़ा झटका।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *