लॉन्च हुई देश की पहली सीएनजी बाइक: 1kg CNG में चलेगी 102 किलोमीटर

बजाज कंपनी ने अपनी पहली सीएनजी बाइक लॉन्च कर दिया है यह बाइक 1 केजी सीएनजी में 102 किलोमीटर की माइलेज देगी। यह देश की पहली सीएनजी बाइक है जिसे बजाज बाइक कंपनी ने लॉन्च किया है इसकी कीमत भी अन्य बाइकों की तुलना में काम है जैसे कि इसकी एक शोरूम प्राइस अभी के अनुसार 95000 से शुरू होती है जो 110000 रुपए तक जाती है।

इस बाइक में एक दमदार इंजन भी है जो 125cc जनरेट कर दिया इसमें पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है और इसका टोटल वजन 149 किलो है जमीन के फुल टैंक की बात करते हैं तो इसमें दो टाइप का फ्यूल टैंक है एक पेट्रोल और दूसरा सीएनजी दोनों की कैपेसिटी 2- 2 लीटर है।

जब हम इसकी पॉवर की बात करते हैं तो यह 9.3 bhp की पॉवर जनरेट करती हैं। जो कि एक नॉर्मल बाइक की तुलना में कम है। हालाकि यह स्पीड और परफॉर्मेंस अच्छी देती हैं। बजाज कंपनी ने क्लेम किया है कि यह CNG मोड में 90.5km/h की टॉप स्पीड देगी तो वहीं पैट्रोल मोड में 93.4km/h की।

Bajaj CNG Bike Mileage

जैसे कि हमने बताया है कि इस बाइक में दो फ्यूल सिस्टम हैं। CNG और पेट्रोल। उसका CNG fuel tank भी 2kg का है और पेट्रोल टैंक भी 2 लिटर का है। लेकिन CNG मोड में यह बाइक एक बार फुल टैंक कराने पर 200 km की रेंज देगी तो वहीं पेट्रोल मोड में 130 km की रेंज देगी।

मतलब की रेंज की मामले में भी यह बाइक एक नॉर्मल बाइक की तरह ही माइलेज देगी या हो सकता है कि थोड़ी बेहतर दे। लेकिन पॉवर एंड परफॉर्मेंस के मामले में तो नॉर्मल बाइक ही ठीक है। हा लेकीन यदी हम पर्यावरण की अनुसार देखें तो यह एक अच्छी बाइक साबित हो सकती हैं।

ओवरऑल यह बाइक अच्छी हैं। इसका कंफर्ट भी अच्छा है। लेकिन अभी देश में CNG fuel pump की कमी है, इसीलिए अभी देश के ग्रामीण लोगों के लिए यह बाइक मुश्किल खड़ी कर सकती हैं।

Read Next- 1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चलेगा, कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगवाए

Leave a Comment