अभी हम सभी कोरोना के प्रकोप से बचे ही थे की अब एक और नई बीमारी आ गयी हैं जो की कोरोना की तरह ही तेज़ी से फ़ैल रहा हैं। इस नई बीमारी को ज़ीका वायरस का नाम दिया जा रहा हैं जो को एक प्रकार का वायरस हैं जो मच्छरों के काटने से होती हैं। हलाकि यह कोरोना जितना खतरनाक नहीं हैं लेकिन यह कोरोना की तरह ही तेज़ी से फ़ैल रहा हैं।
ज़ीका वायरस का संक्रमण पुणे और महाराष्ट्र में जैसे शहरों में लगातार मिल रहे हैं। और इन शहरों में इनका संक्रमण भी तेज़ी से फ़ैल रहा हैं। इसीलिए अब हम सभी को सावधान होने की जरुरत हैं। क्यूंकि यह एक संक्रामक बीमारी हैं और वायरस जनक भी हैं तो यह बहुत तेज़ी से फैलता हैं। और यदि थोड़ी सी भी इसका लक्षण दिखते हैं तो आप सभी को जल्दी से जल्दी इसका इलाज करवाना चाहिए अपने किसी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में।
क्या हैं Zika Virus ?
![Zika Virus: कोरोना के बाद आयी एक और नई बीमारी, तेज़ी से फ़ैल रहा संक्रमण, यदि ये लक्षण दिखे तो हो जाये सावधान Zika Virus](https://yojanastatus.org.in/wp-content/uploads/2024/07/Zika-virus-monster-1024x768.jpg)
ज़ीका वायरस एक मच्छरों के काटने से होने वाली बीमार हैं। WHO के अनुसार यह फ्लेविवायरस का एक प्रकार हैं और यह नई ज़ीका वायरस बीमारी एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से होती हैं। यह वही मच्छर की प्रजाति हैं जिसके काटने से डेंगू जैसे बीमारी होती हैं।
और इसके लक्षण भी कुछ ऐसे ही देखे गए हैं। फ़िलहाल पुणे और महाराष्ट्र के कुछ शहरों में इस नई ज़ीका वायरस बीमारी के मरीज मिले हैं जिससे वह के लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ हैं और वह इसके लिए हलचल तेज़ हो गयी हैं।
Zika Virus के लक्षण क्या हैं ?
आपको बता दे की इसका नाम तो कोरोना वायरस की तरह ही हैं लेकिन यह कोरोना वायरस की तरह उतना खतरनाक नहीं हैं। इसीलिए आप लोगो को ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं हैं और यदि इसके लक्षण यदि आपके अंदर दीखते हैं तो आपको इसका इलाज करना चाहिए।
ज़ीका वायरस के मरीजों में कई लक्षण देखे गए हैं जैसे की बुखार , दर्द , सर दर्द , मांसपेशियों में दर्द , जोड़ो में दर्द और आखे लाल होना आदि। जो की एक नार्मल इंसान को भी ये सब होता रहता हैं। इसीलिए आपको घबराने की जरुरत नहीं है और इसका आराम से किसी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज करवाना हैं।
ज़ीका वायरस का इलाज क्या हैं ?
वैसे तो अभी ज़ीका वायरस के लिए कोई स्पेशल दवा नहीं हैं। लेकिन यदि आपके शरीर में इसके लक्षण देखते हैं हैं तो आप नार्मल मेडिसिन ले सकते हैं। जैसे की यदि बुखार हैं तो बुखार की दवा ले सकते हैं और यदि दर्द हैं तो दर्द की दवा ले सकते हैं। और या तो आप अपने डॉक्टर के सलाह से दवा ले।
किसके लिए सबसे अधिक खतरनाक हो सकता हैं जीका वायरस और यह कैसे फैलता हैं ?
ज़ीका वायरस छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाओ के लिए ज्यादा हानिकारक हो सकता हैं। इसीलिए यदि आपके घर में कोई गर्भवती महिला या छोटे छोटे बच्चे हैं तो उनका अच्छे से ख्याल रखे।
यह वायरस सेक्स समबन्ध बनाने और अन्य शारीरिक सम्बन्ध बनाने से फैलता हैं। इसीलिए जिसमे भी इसके लक्षण दिखाई दे उनकी अच्छे से दिखभल करे और खुद को भी बचाये रखे। और ज्यादा परेशानी होने पर डॉक्टर से जरूर मिले।
इसे भी पढ़े: यदि फ़र्ज़ी तरीके से ले रहे हैं योजनाओ का लाभ तो पड़ सकता हैं भारी।
I am Suman, co-founder of the YojanaStatus.org.in. I have completed my Graduation. Currently I am the co-founder of Yojanastatus.org.in. I have more than ten years of experience in Government schemes, and technology. And Before that, I have worked with other News media websites. That’s why I promise to give you the best knowledge in my articles.