जी हां, अब तक तो हमने फिल्मों में ही देखा और सुना था कि 21 दिन में पैसा डबल। और वो स्कैम हो जाया करता था। लेकिन अब यह फ़िल्म का डायलॉग रियल लाइफ में सच साबित हो चुका है और यह कोई स्कैम भी नहीं है।
जैसा कि हम सभी देख रहे हैं की भारतीय स्टॉक मार्केट बहुत तगड़ा रिटर्न बना कर दे रहा है। भारतीय स्टॉक मार्केट ने कई सारे लोगो का पैसा दुगुना तिगुना कर दिया है। और स्टॉक मार्केट में एक कम्पनी ऐसी भी हैं जिसने 21 दिन से भी कम समय में पैसा डबल कर दिया है।
जी हां, भारतीय स्टॉक मार्केट कि एक कम्पनी ने सिर्फ 21 दिन में पैसा डबल कर दिया है। यह स्टॉक भारत सरकार की डिफेंस सेक्टर का शेयर हैं। जिसके पिछले महीने 4 जून को इसके एक शेयर की कीमत सिर्फ 2700 रूपए के आस पास था और अगले महिने ही 4 जुलाई को इसी शेयर की कीमत 5800 रूपए से अधिक हों गई।
जबकि भारतीए स्टॉक मार्केट हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है। तो यदी हम देखें तो इस शेयर ने 21 दिन से भी कम समय में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है।
डिफेंस सेक्टर का है यह मल्टीबैगर शेयर
हम जिस कंपनी के शेयर की बात कर रहे हैं उस कंपनी का नाम mazagon dock ship हैं। Mazagon Dock Ship Bharat सरकार की कंपनी हैं जो डिफेंस सेक्टर में काम करती हैं। यह कंपनी भारत के स्टॉक मार्केट में लिस्ट हैं।
इस कंपनी में मैंने 4 और 5 जून को कुल 13 शेयर्स 2712.95 रूपए की रेट से buy किया था । जिसका टोटल वैल्यू 35268 रु था जो कि अब 4 जुलाई को मेरे वही शेयर्स 5860 रूपए के हो गए जिनकी अब कुल वैल्यू दुगुना से भी अधिक हों गई है। जैसे की निचे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

भारतीए स्टॉक मार्केट में ऐसे बहुत सारे शेयर्स है जिसने इन्वेस्टर्स का पैसा कई गुना कर दिया है वो भी बहुत ही कम समय में। जैसे कि पिछले article में हमने एक ऐसे शेयर की बात की थी जिसमे सिर्फ पांच साल में 10,000 रूपए को एक करोड़ से भी अधिक बना दिया है।
Leave a Reply