Budget 2024 में किसानो को बड़ा तौफा, PM किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढाकर की जा सकती है 8000 रुपये

Budget 2024 में किसानो को बड़ा तौफा, PM किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढाकर की जा सकती है 8000 रुपये

बजट 2024 को वित् मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट 2024 का खुलासा करने वाली हैं। और बताया जा रहा हैं की इस बजट में किसानो को एक बड़ा तौफा मिल सकता हैं। इस बजट में ये खबर आ रही हैं की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि को 6000 रुपये से बढ़ा कर 8000 रुपये किया जा सकता हैं।

मतलब की पहले जो किसानो की 6000 रुपये सालाना मिलता था अब वो 8000 रुपये मिल सकता हैं। आपको बता दे की पिछले सालो किसान सम्मान निधि योजना के लिए टोटल बजट 60,000 करोड़ रुपये था जो की इस साल ये बजट में इसे 80000 करोड़ रुपये करने की सम्भावना हैं।

किसानो को 8000 रुपये सालाना देने की गई मांग

बताया जा रहा हैं की 2024 के pre-budget के पूर्व परामर्श के दौरान किसान और कृषि प्रतिनिधियों ने केंद्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण से आग्रह की थी की किसान सम्मान निधि योजना की राशि को बढ़ाया जाना चाहिए। जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा हैं की अब किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानो को 8000 रुपये सालाना मिल सकता हैं।

इसके अलावा ये भी खबर आ रही हैं की इस बार पूर्ण बजट में किसानो , युवाओ , महिलाओ , और ग्रामीण लोगो पर फोकस किया जायेगा। जिससे अब गावों और युवाओ , महिलाओ का भी विकास हो सके। किसान यूनियन के नेता बद्री नारायण चौधरी ने बताया की हमने वित् मंत्री जी से किसानो की राशि को 6000 रुपये से 8000 रुपये बढ़ने की मांग की हैं। जिसके बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा हैं की इस बजट में किसानो की राशि को बढ़ाया जा सकता हैं।

किसान सम्मान निधि योजना के बजट में की गयी 30% की बढ़ोतरी

इसके साथ साथ ये भी खबर आ रही हैं की पहले जहा किसान सम्मान निधि योजना के लिए बजट 60000 करोड़ रुपये थे तब किसानो को हर साल 6000 रुपये मिलते थे कुल तीन किश्तों में। वही इस बजट में इसे 30% की दर से बढाकर 80000 रुपये कर दिया गया हैं। और अब यह अनुमान हैं की किसानो को अब 8000 रुपये सालाना मिलेगा। जिससे की किसानो की आर्थिक मदद हो पायेगी।

इसे भी पढ़े: मत्स्य पालन करने के लिए सर्कार कर रही हैं आपकी मदद। आप भी कर सकते हैं इसके लिए आवेदन।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *