स्पाइस जेट के महिला कर्मचारी ने CISF जवान को मारा था थप्पड़,अब पता चली असली वजह, कर रहा था गन्दी बात

स्पाइस जेट के महिला कर्मचारी ने CISF जवान को मारा था थप्पड़,अब पता चली असली वजह, कर रहा था गन्दी बात

पिछले कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमे एक महिला CISF जवान को थप्पड़ मारती नजर आ रही थी। वो वीडियो जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का था। जहा पर एक स्पाइस जेट की क्रू मेंबर महिला ने एक CISF के जवान को थप्पड़ जड़ दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा था। जिसके बाद लोग उस महिले को ट्रोल कर रहे थे की उसने एक जवान पर हाथ उठा दिया हैं।

लेकिन अब महिला ने अपना पक्ष रखा हैं और CISF जवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना गंभीर आरोप लगाए हैं की उस महिला का आरोप सुनकर आप भी CISF जवान को दो चार थप्पड़ जड़ना चाहेंगे। बताया जा रहा हैं की वो महिला स्पाइस जेट की क्रू मेंबर हैं जिनका नाम अनुराधा रानी हैं।

पूछ रहा था बहुत ही गन्दी बात

वैसे तो वीडियो वायरल होने के बाद लोग महिला कर्मचारी को ट्रोल कर रहे थे। क्यूंकि लोगो को एक जवान पर हाथ उठाना नागवार लगा था। लेकिन अब महिला ने अपना पक्ष भी लोगो के सामने रख दिया हैं। महिला ने जवान पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया की वो जवान उनसे गन्दी बाते पूछ रहा था जिसके बाद उन्होंने अपना आप खो दिया और उसे थप्पड़ जड़ दिया।

स्पाइस जेट की क्रू मेंबर अनुराधा रानी ने बताया की वो 11 जुलाई की सुबह एयरपोर्ट पर जा रही थी तो CISF के ASI गिरिराज प्रसाद ने उन्हें रोका और उनपे कमेंट करने लगा , और चेकिंग के लिए वो खुद ही आगे आने लगा तब अनुराधा ने महिला कर्मचारी चेकिंग करने के लिए बुलाया तो CISF जवना ने अनुराधा से एक रात का रेट पूछ डाला। और जैसे ही जवान ने ये बात पूछी अनुराधा ने अपना आपा खो दिया और गिरिराज प्रसाद को थप्पड़ जड़ दिया।

इसके अलावा CISF जवान ने महिला क्रू मेंबर को नौकरी से भी निकलवाने की धमकी दी। अनुराधा ने बताया हैं की वो जवान उसकी बात न मानने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दे रहा था। इसके बाद महिला ने ASI गिरिराज प्रसाद पर संगीन आरोप लगाए हैं और शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडिक करने का आरोप लगाया हैं। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जाँच पड़ताल कर रही हैं। इसके cctv वीडियोस और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

इसे भी पढ़े: इस योजना से लोगो को मिल रहा हैं लाखो रुपये का लोन।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *