TVS कंपनी की वह बाइक जिसने कंपनी का पूरा जीवन ही बदल कर रख दिया

TVS कंपनी की वह बाइक जिसने कंपनी का पूरा जीवन ही बदल कर रख दिया

टीवीएस मोटर ने पिछला कुछ सालों में कुछ ऐसी बाइक को लांच किया है जिसने मार्केट में लाल का मचा दिया है हर कोई उनका दीवाना है और हर कोई उसे खरीदना चाहता है।

पिछले साल के रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में सबसे पहले टीवीएस की राइडर बाइक है जिसने रिकॉर्ड तोड़ सेल की है। दूसरे नंबर पर टीवीएस की अपाचे सीरीज की बाइक आती है जो टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के नाम से जानी जाती है इस बाइक के लोग इतने दीवाने हैं की मार्केट में आपको 100 में से हर 10 बाइक अपाचे दिखेगी।

TVS Apache और Ryder के लोग दीवाने क्यों हैं ?

टीवीएस के इन बाईकों का सक्सेसफुल होने का अपना एक अलग कारण है। सबसे पहला कारण आया है टीवीएस की यह बाइक सबसे अच्छी परफॉर्मेंस और स्पीड देती है यदि हम टीवीएस राइडर की बात करें तो इसका स्पीड भी एक्सपोर्ट बाइक की तरह है और इसका एग्जास्ट साउंड भी कमाल का है।

और टीवीएस राइडर की सबसे अच्छी खासियत है कि यह माइलेज भी अच्छी रहती है तो यह मिडिल क्लास और लोअर मिडल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट बाइक हो जाती है।

जब हम टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की बात करते हैं तो एवं बाइक कैसी बाइक है जिसकी प्राइस धड़ाधड़ बढ़ रही है फिर भी मार्केट में इसकी डिमांड काम नहीं हो रही है सड़क पर चलते हैं तो हर जगह अपाचे की टीवीएस की यही बाइक दिखती है। इसका कारण है इसका स्पीड परफॉर्मेंस और लुक। यह बाइक यह एक्सपोर्ट बाइक की तरह परफॉर्मेंस और स्पीड देती है और एग्जास्ट साउंड भी कमाल का है लेकिन माइलेज में या राइडर की अपेक्षा कम देती है।

शानदार माइलेज

जब हम माइलेज की बात करते हैं तो टीवीएस की राइडर बाइक की माइलेज 57 किलोमीटर प्रति लीटर की है। वही टीवीएस की अपाचे आरटीआर 160 के माइलेज राइडर के अपेक्षा बहुत कम है राइडर जहां 57 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है वही अपाचे आरटीआर सिर्फ 45 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। लेकिन इसके बावजूद भी मार्केट में सबसे अधिक डिमांड और सेल होने वाली बाइक अपाचे आरटीआर है।

इनकी प्राइस भी हैं एक्सपेंसिव फिर भी सबसे अधिक बिकती हैं

यदि हम इनकी प्राइस की बात करें तो टीवीएस राइडर की ऑन रोड प्राइस लगभग 116000 से शुरू होकर 1 लाख ₹30000 तक जाती है। वही टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की ऑन रोड प्राइस 145000 से शुरू होगा 160000 रुपए तक जाती है तो प्राइस के मामले में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 थोड़ा एक्सपेंसिव है।

टीवीएस की जब हम टीवीएस के सेल के बारे में बात करते हैं तो टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से नंबर वन पर टीवीएस की राइडर बाइक जिसने रिकॉर्ड सेल किया है टोटल 478443 यूनिट का, वही टीवीएस की अपाचे सीरीज की टोटल सेल लगभग 378,172 यूनिट्स है।

इसे भी पढ़े: बहुत जल्द आ रही हैं प्रभास की नई फिल्म सालार 2 .

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *